scorecardresearch
 

संविधान पालन में ही पाकिस्तान की समृद्धि: गिलानी

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने शनिवार को जोर देकर कहा कि पाकिस्तान की समृद्धि संविधान का पालन करने में निहित है.

Advertisement
X

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने शनिवार को जोर देकर कहा कि पाकिस्तान की समृद्धि संविधान का पालन करने में निहित है.

Advertisement

गिलानी ने कुछ दिन पहले ही सैन्य प्रमुख जनरल अश्फाक परवेज कयानी व देश की खुफिया एजेंसी आईएसआई के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल शुजा पाशा पर संविधान का उल्लंघन करने का आरोप लगाया था.

गिलानी ने लाहौर में कहा, 'मैंने एक राजनेता, मेयर, नेशनल असेम्बली के स्पीकर, कार्यवाहक राष्ट्रपति, देश के प्रधानमंत्री रहने के दौरान के अपने अनुभवों से यह सीखा है कि पाकिस्तान की समृद्धि संविधान का पालन करने में है.'

गिलानी ने बुधवार को रक्षा सचिव नईम खालिद लोधी को बर्खास्त करके अपने अधिकारों का इस्तेमाल किया था. इसके बाद से सेना के साथ गतिरोध की खबरें आने लगी थीं.

उन्होंने कयानी व पाशा पर अमेरिका को भेजे गए एक संदेश के मामले में सरकार की स्वीकृति के बिना अपना जवाब सर्वोच्च न्यायालय को भेजने पर उन पर संविधान उल्लंघन का आरोप लगाया था. दावा किया गया है कि उक्त संदेश में राष्ट्रपति जरदारी ने पिछले साल अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के बाद सैन्य तख्तापलट होने का डर व्यक्त किया था.

Advertisement

सेना की मीडिया शाखा इंटर-सर्विसिज पब्लिक रिलेशंस ने गिलानी के वक्तव्य को गम्भीरता से लेते हुए उन्हें चेतावनी दी, 'यह बहुत गम्भीर बात है और इससे देश के लिए जटिल परिणाम पैदा हो सकते हैं.' समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस ऑफ पाकिस्तान के मुताबिक गिलानी ने शुक्रवार को नेशनल मैनेजमेंट कॉलेज में कहा कि देश के विकास, समृद्धि और अखंडता के लिए संविधान का पालन करना जरूरी है.

Advertisement
Advertisement