scorecardresearch
 

समिति का नर्मदा नहर प्रभावित क्षेत्रों का दौरा

केन्द्रीय पर्यावरण मंत्रालय की ‘हाई पावर’ विशेषज्ञ समिति एवं जांच दल ने जिले की महेश्वर तहसील के हरस गांव का दौरा कर निरीक्षण किया.

Advertisement
X

केन्द्रीय पर्यावरण मंत्रालय की ‘हाई पावर’ विशेषज्ञ समिति एवं जांच दल ने जिले की महेश्वर तहसील के हरस गांव का दौरा कर निरीक्षण किया.

Advertisement

सूत्रों ने बताया कि नर्मदा नदी पर बने इंदिरा सागर और ओंकारेश्वर परियोजना के नहर निर्माण प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर रही समिति से ग्रामीणों ने शिकायत की. कुछ ग्रामीणों ने तो सिंचित क्षेत्र में नहर निर्माण को ही अनुचित बताया. महेश्वर जनपद पंचायत के पूर्व सदस्य संजय बरफा ने जांच दल को बताया कि नहरों का व्यवस्थित निकास नहीं किया गया है और कई स्थानों पर गलत दिशा से निकासी की गई है.

निरीक्षण के दौरान नर्मदा बचाओ आन्दोलन की नेता मेधा पाटकर भी मौजूद थी. मेधा ने भी ग्रामीणों की समास्याओं से जांच दल को अवगत कराया.

विशेषज्ञ समिति एवं जांच दल के अध्यक्ष बी पी दास, सचिव संचिता जिंदल के साथ महेश्वर के अनुविभागीय दण्डाधिकारी (एसडीएम) कैलाश बुंदेला और प्रदेश के जल संसाधन, नर्मदा घाटी विकास विभाग एवं वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे. यह दल बड़वानी, खरगोन एवं खण्डवा जिले के नहर निर्माण से प्रभावित क्षेत्रों के दौरे पर है.

Advertisement

समिति अध्यक्ष दास ने बताया कि फिलहाल हम अनुसंधान कर रहे हैं, जिसके बाद स्थिति स्पष्ट होगी.

Advertisement
Advertisement