हरियाणा के मुख्यमंत्री भुपिंदर सिंह हुड्डा के मुख्य सचिव छतर सिंह ने खुलासा किया कि 2008 में रॉबर्ट वाड्रा द्वारा खरीदी गई जमीन के इस्तेमाल के लिए हुड्डा ने ही नियमों में फेरबदल किए थे.
सिंह जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'ये बहुत पुरानी बात है. मुझे सबकुछ तो याद नहीं है. मैं टाउन और कंट्री प्लैनिंग नहीं संभालता हूं. डिटार्टमेंट से इस बारे में पूछिए.'
उनसे जब ये पूछा गया कि क्या फाइल की जिम्मेदारी उनपर थी, तो उन्होंने कहा, 'हां लेकिन आप मुख्यमंत्री से पूछिए. लेकिन जो भी हुआ खुल्लमखुल्ला हुआ मैं इसका विश्वास दिलाता हूं.'
...और फफक कर रो पड़े IAS अशोक खेमका
जब एक ईमानदार व्यक्ति की सत्यनिष्ठा पर ही प्रश्न उठाया जाने लगे और उसकी छवि को कलंकित करने की ही कोशिश की जाने लगे तो भला वह क्या करे? ऐसा ही हुआ हरियाणा के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अशोक खेमका के साथ और वो फफक कर रो पड़े.
रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ कोर्ट में अर्जी मंजूर
इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा की परिसम्पत्तियों से संबंधित अरविंद केजरीवाल के आरोपों की जांच कराने के लिये दायर एक याचिका पर केन्द्र सरकार को शुरुआती आपत्ति दाखिल करने का समय देकर अगली सुनवाई 21 नवंबर को नियत की.
अरविंद केजरीवाल ने रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ पेश किए सबूत
रॉबर्ट वाड्रा और डीएलएफ के बीच की सांठगांठ का पुलिंदा लेकर वो मीडिया के सामने हाजिर हुए. तमाम सबूतों में यही साबित करने की कोशिश की कि हरियाणा सरकार ने डीएलफ को सैकड़ों एकड़ जमीन कौड़ियों के भाव दिलाने में मदद की और इसके एवज में डीएलएफ ने रॉबर्ट वाड्रा को भरपूर फायदा दिलाया.