scorecardresearch
 

पेरिस हिल्‍टन का नाम हो सकता था ‘चीन’

मशहूर मॉडल पेरिस हिल्टन का नाम ‘चीन’ हो सकता था. बहरहाल, यह उनके अभिभावकों पर निर्भर करता था कि उनका क्या नाम हो.

Advertisement
X

Advertisement

मशहूर मॉडल पेरिस हिल्टन का नाम ‘चीन’ हो सकता था. बहरहाल, यह उनके अभिभावकों पर निर्भर करता था कि उनका क्या नाम हो.

अमेरिका में उनके बेहतरीन दोस्त उन्हें ‘इंडिया’ कहते हैं. किस तरह उनका यह अनोखा नाम पड़ा इस बारे में पेरिस ने बताया, ‘मेरे माता-पिता ने मेरे लिए चीन और पेरिस सोच रखा था, बाद में उन्होंने पेरिस का चयन किया.’

30 वर्षीय मॉडल ने यहां पर कहा, ‘वास्तव में, अमेरिका में मेरे बेहतरीन दोस्त मुझको इंडिया पुकारते हैं.’ पेरिस तीन दिवसीय दौरे पर भारत आयी हुयी हैं.

Advertisement
Advertisement