पंजाब विधानसभा चुनाव में शिरोमणि अकाली दल-भाजपा गठबंधन को शानदार जीत दिलाने वाले प्रकाश सिंह बादल ने लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए बुधवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. साथ ही बादल के नाम पांचवीं बार मुख्यमंत्री बनने का रिकॉर्ड भी कायम हो गया. उनके बेटे सुखबीर सिंह बादल उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.
गौरतलब है कि पंजाब में अकाली दल के 84 वर्षीय नेता प्रकाश सिंह बादल मोहाली कस्बे के ऐतिहासिक सिख स्मारक स्थल चप्पाड़ चिरी पर मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इसके साथ ही मुख्यमंत्री के रूप में उनका पांचवां कार्यकाल शुरू हो गया.
पंजाब के राज्यपाल शिवराज पाटील ने बादल के साथ ही उनके बेटे सुखबीर सिंह बादल सहित मंत्रिमंडल के अन्य सदस्यों को भी शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण समारोह के लिए ऐतिहासिक चप्पाड़ चिरी स्मारक स्थल पर बने देश के सबसे ऊंचे फतेह बुर्ज परिसर को चुना गया. फतेह बुर्ज ऊंचाई 328 फीट है, यानी यह बुर्ज दिल्ली की कुतुब मीनार से भी ऊंचा है. जो सिख योद्धा बाबा बंदा सिंह बहादुर की स्मृति को समर्पित है, जिन्होंने वजीर खान की मुगल सेना को हराकर सिख राज्य की स्थापना की थी.