दिल्ली में गाड़ी पार्क करना और महंगा हो जाएगा. दिल्ली में पार्किंग चार्ज बढ़ाने की तैयारी चल रही है, वो भी करीब 5 गुना तक.
ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ने इस प्रस्ताव पर लोगों से राय मांगी है. इस प्रस्ताव के मुताबिक पहले 3 घंटों के लिए चार्ज 30 रुपए होगा और उसके बाद हर घंटे के 20 रुपए होंगे. वहीं पीक ऑवर्स में पहले 3 घंटे के लिए 50 रुपए चुकाने होंगे और उसके बाद हर घंटे के 20 रुपए देने होंगे.