भाजपा के नेतृत्व वाले विपक्षी गठबंधन राजग और सरकार को बाहर से समर्थन दे रहे सपा और बसपा द्वारा किए गए हंगामे के कारण मंगलवार को दूसरे दिन भी संसद की कार्यवाही बाधित रही.
फोटो: संसद के दोनों सदनों में विपक्ष का जोरदार हंगामा
इसके चलते दो बार स्थगन के बाद दोनों सदनों को दोपहर दो बजे के आसपास दिन भर के लिए स्थगित कर दिया गया.
मानसून सत्र के लोकसभा के मंगलवार के पहले कामकाजी दिन की कार्यवाही शुरू होते ही प्रस्तावित भूमि सुधार विधेयक संसद में जल्द लाने की मांग को लेकर बसपा और किसानों की भूमि का गलत तरीके से अधिग्रहण करने के आरोप में उत्तर प्रदेश सरकार को बर्खास्त करने की मांग पर सपा सदस्य आसन के समीप आकर नारे लगाने लगे.
शिवसेना के सदस्य हालिया मुंबई हमलों की पृष्ठभूमि में अफजल गुरु और अजमल कसाब को तुरंत फांसी देने की मांग करते हुए आसन के सामने आ गए. इन दलों के हंगामे के बीच जदयू अध्यक्ष शरद यादव और भाजपा के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा भी कुछ कहते देखे गए लेकिन शोर शराबे में उनकी बात नहीं सुनी जा सकी.
इसी हंगामे के बीच ही सत्तारूढ़ संप्रग सरकार के घटक दल तृणमूल कांग्रेस के सदस्य एयर इंडिया के कर्मचारियों को महीनों से वेतन नहीं मिलने का मुद्दा भी उठाते देखे गए. उधर राज्यसभा में राजग सदस्यों के लगातार दूसरे दिन कार्यस्थगन कर महंगाई के मुद्दे पर चर्चा कराने की मांग पर अड़े रहने से सदन की कार्यवाही बाधित रही. भारी हंगामे की वजह से दोनों ही सदनों की बैठकें सुबह 11 बजे शुरू होने के कुछ मिनट बाद 12 बजे तक स्थगित कर दी गइ’.
दोनों ही सदनों की कार्यवाही 12 बजे पुन: शुरू होने पर पहले जैसा हंगामा जारी रहा जिससे उन्हें अपराहन दो बज तक स्थगित कर दिया गया. दो बजे भी दोनों सदनों मे पहले जैसा नजारा रहा, जिसके चलते कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई.
हंगामे के बीच ही दोनों सदनों में आवश्यक कागजात सदन के पटल पर रखवाने का काम पूरा किया गया. लोकसभा में बसपा, सपा और शिव सेना के सदस्यों की नारेबाजी के बीच ही खेल मंत्री अजय माकन ने सुरेश कलमाडी को राष्ट्रमंडल खेलों की आयोजन समिति का प्रमुख बनाने की ‘मजबूरी’ के बारे में बयान पड़ा.
इस दौरान लोकसभा में छत्तीसगढ़ के बस्तर संसदीय सीट से निर्वाचित भाजपा के दिनेश कश्यप और राज्यसभा में तमिलनाडु से अन्नाद्रमुक के नवनिर्वाचित सदस्य ए डब्ल्यू रबि बर्नार्ड को अपने अपने सदनों की सदस्यता की शपथ दिलाई गई.
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो देखने के लिए जाएं http://m.aajtak.in/ पर.