लालू यादव ने न्यूक्लियर लायबिलिटी बिल पर रजामंद होने के लिए बीजेपी की जमकर खिंचाई की. लालू ने कहा कि बीजेपी ने सोहराबुद्दीन एनकाउंटर केस में सरकार के साथ डील कर ली और बदले में कांग्रेस ने नरेंद्र मोदी को क्लीन चिट दे दी.
मामले में गुजरात सरकार के राज्यमंत्री सीबीआई के शिकंजे में है और मोदी की मंजूरी के बिना कोई जूनियर मंत्री कैसे इतना बड़ा कदम उठा सकता है. लालू ने ये मामला लोकसभा में उठाया.
इस बीच न्यूक्लियर लायबिलिटी बिल राज्यसभा में पेश कर दिया गया है.
आरजेडी और समाजवादी पार्टी के भारी हंगामे के बीच संसद की स्थाई समिति ने न्यूक्लियर लायबिलिटी बिल पर अपनी रिपोर्ट दोनों सदनों में रख दी. स्थाई समिति की रिपोर्ट में बीजेपी के उन तमाम सुझावों को मान लिया गया है जिनको लेकर पार्टी ने सरकार से अपील की थी.अब मुआवजे की राशि 500 करोड़ से बढ़ाकर 1500 करोड़ कर दी गई है और परमाणु संयत्र लगाने का अधिकार सिर्फ सरकारी कंपनियों के लिए सुरक्षित कर दिया गया है.
इस संशोधन के बाद बीजेपी ने तो इस बिल को समर्थन दे दिया है लेकिन लालू, मुलायम और पासवान का आऱोप है कि कांग्रेस और बीजेपी में बिल के बहाने डील हुई है.
लालू और मुलायम सिंह ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने सरकार से नरेंद्र मोदी को सीबीआई से बचाने और अमित शाह को छुडाने की डील की है. इसके विरोध में आरजेडी और एलजेपी ने संसद भवन में गांधी प्रतिमा के नीचे प्रदर्शन भी किया.