संसद के बहुप्रतीक्षित शीतकालीन सत्र का आगाज आम लोगों के बीच उम्मीदें जगाने में कामयाब नहीं रहा है. सत्र के दूसरे दिन बुधवार को संसद के दोनों सदनों में जमकर हंगामा हुआ, जिसके बाद सदनों की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.
लोकसभा में विभिन्न दलों के सदस्यों द्वारा विभिन्न मुद्दों को लेकर किए गए हंगामे के कारण प्रश्नकाल नहीं हुआ. कार्यवाही शुरू होने के कुछ ही मिनट बाद इसे दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दिया गया.
इससे पहले भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि भाजपा नीत राजग गृह मंत्री पी. चिदंबरम को संसद में बोलने नहीं देने के अपने फैसले पर कायम है. उन्होंने कहा कि अगर प्रधानमंत्री या अन्य मंत्री बोलेंगे, तो हम सुनेंगे, लेकिन चिंदबरम को बोलने नहीं देंगे. उन्होंने यह बात संसद भवन परिसर में पत्रकारों से बातचीत में कही.
भाजपा नेता बलबीर पुंज ने भी कहा ,‘हम उन्हें (चिदंबरम) गृहमंत्री नहीं, आरोपी मानते हैं इसलिए बोलने नहीं देंगे.’ इसके साथ ही भाजपा नेता गोपीनाथ मुंडे ने भी कहा कि संसद में गृहमंत्री पी. चिदंबरम का बहिष्कार जारी रखा जाएगा.
गौरतलब है कि संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन भाजपा नीत विपक्षी गठबंधन राजग ने चिदंबरम का बहिष्कार किया था और उन्हें बोलने नहीं दिया था.