scorecardresearch
 

गतिरोध दूर करने के लिए होगी सर्वदलीय बैठक

रिटेल में एफडीआई के मुद्दे पर संसद में जारी विपक्ष के गतिरोध ने सरकार की नाक में दम कर दिया है. संसद के दोनों सदनों में विभिन्न मुद्दों को लेकर जारी गतिरोध को दूर करने और कार्यवाही सुचारू रूप से चलाने के लिए सरकार ने मंगलवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है.

Advertisement
X
संसद
संसद

रिटेल में एफडीआई के मुद्दे पर संसद में जारी विपक्ष के गतिरोध ने सरकार की नाक में दम कर दिया है. संसद के दोनों सदनों में विभिन्न मुद्दों को लेकर जारी गतिरोध को दूर करने और कार्यवाही सुचारू रूप से चलाने के लिए सरकार ने मंगलवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है.

Advertisement

उल्लेखनीय है पिछले मंगलवार को संसद का शीतकालीन सत्र आरम्भ हुआ था. सोमवार को सत्र का पांचवां दिन था. पांचों दिन दोनों सदनों में प्रश्नकाल बाधित हुआ और हंगामे के कारण कोई काम-काज नहीं हुआ.

पहले सप्ताह महंगाई, काले धन, भ्रष्टाचार और तेलंगाना के मुद्दे पर संसद की कार्यवाही बाधित रही तो सोमवार को खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के मसले पर हो-हंगामा हुआ.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक संसद को सुचारू रूप से चलाने के मसले पर यह सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है.

Advertisement
Advertisement