संसद के शीतकालीन सत्र में विपक्ष के लगातार हंगामे के कारण सोमवार को पांचवें सप्ताह भी गतिरोध बरकरार रहा जिसके चलते एक बार के स्थगन के बाद लोकसभा की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित करनी पड़ी. राज्यसभा में भी गतिरोध जारी है लेकिन सदन के वर्तमान सदस्य एम राजशेखर मूर्ति के निधन के कारण उनके सम्मान में बैठक को पूरे दिन के स्थगित कर दिया गया.
आज अयोध्या में बाबरी मस्जिद ढहाए जाने की 18वीं बरसी होने के कारण लोकसभा में इस मुद्दे की गूंज भी सुनाई दी. कांग्रेस के सदस्यों ने इस मामले में भाजपा को आड़े हाथ लिया.
लोकसभा में भाजपा तथा अन्य विपक्षी सदस्यों ने आज शीतकालीन सत्र में लगातार 16वें दिन आसन के समक्ष आकर 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले सहित भ्रष्टाचार के विभिन्न मुद्दों पर संयुक्त संसदीय समिति गठित करने की मांग के समर्थन में नारेबाजी की.
अध्यक्ष मीरा कुमार ने सदस्यों से अपने अपने स्थान पर जाने और प्रश्नकाल चलने देने का आग्रह किया लेकिन सदस्यों पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा. कई सदस्य अपने हाथों में पर्चे लेकर नारेबाजी करते रहे. हंगामा थमता नहीं देख अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी.