scorecardresearch
 

संसद मार्च पर निकले बाबा रामदेव ने दी गिरफ्तारी

योगगुरू बाबा रामदेव ने अपने हजारों समर्थकों के साथ संसद की ओर कूच करने के दौरान उस वक्त गिरफ्तारी दे दी जब पुलिस ने उनके जुलूस को रोक लिया.

Advertisement
X
बाबा रामदेव
बाबा रामदेव

योगगुरू बाबा रामदेव ने अपने हजारों समर्थकों के साथ संसद की ओर कूच करने के दौरान उस वक्त गिरफ्तारी दे दी जब पुलिस ने उनके जुलूस को रोक लिया.

Advertisement

बीते गुरुवार को रामदेव ने काले धन की वापसी की मांग को लेकर रामलीला मैदान में अनशन शुरू किया था. उनका संसद मार्च दिन में करीब 1:15 बजे शुरू हुआ था.

रामलीला मैदान के बाहर से अपने समर्थकों के साथ रामदेव संसद की ओर रवाना हुए थे. वह एक खुले वाहन में खड़े थे और उनके हाथ में तिरंगा था. उनके हजारों समर्थकों ने भी हाथों में तिरंगा ले रखा था.

संसद मार्च आरंभ होने से पहले उन्होंने अपने समर्थकों से कहा, ‘संसद मार्च शुरू कीजिए. हमारा मार्च संसद का घेराव नहीं है. हम प्रदर्शन कर रहे हैं. हममें से कोई भी हिंसा नहीं करेगा.’

उनके इस मार्च को देखते हुए रामलीला मैदान के बाहर और रंजीत सिंह फ्लाईओवर पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी.

Advertisement
Advertisement