भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने कहा कि आवश्यक वस्तुओं के दामों में वृद्धि और बढ़ती मुद्रास्फीति पर नियंत्रण करने में सरकार की बुरी तरह नाकामी के विरोध में उनकी पार्टी आगामी 21 अप्रैल को संसद का घेराव करेगी.
सिन्हा ने यहां बजट का विश्लेषण करते हुए कहा ‘‘हम वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी द्वारा पेश बजट को स्वीकार नहीं करेंगे और इसके खिलाफ बड़ी कार्रवाई के तहत भाजपा आगामी 21 अप्रैल को संसद का घेराव करेगी.
केन्द्र में अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में वित्त मंत्री रह चुके सिन्हा ने कहा कि हमने तय किया है कि जब तक मूल्यवृद्धि को वापस नहीं लिया जाएगा तब तक हम संसद के अंदर और उसके बाहर संघर्ष जारी रखेंगे.