scorecardresearch
 

संसद में होगा सरकार का मुश्किल इम्तिहान

संसद में सरकार के लिए पहला मुश्किल इम्तिहान है. घोटालों पर सरकार की घेरेबंदी के बीच ही विपक्ष ने महंगाई का ब्रह्मास्त्र चला दिया है, जिस पर संसद में बहस और फिर वोटिंग होगी.

Advertisement
X

संसद में सरकार के लिए पहला मुश्किल इम्तिहान है. घोटालों पर सरकार की घेरेबंदी के बीच ही विपक्ष ने महंगाई का ब्रह्मास्त्र चला दिया है, जिस पर संसद में बहस और फिर वोटिंग होगी. बीजेपी ने सरकार को घेरने की रणनीति तय करने के लिए सदन शुरू होने से पहले बैठक बुलाई है.

Advertisement

मंगलवार को संसद में हुए हंगामे ने महंगाई पर सरकार को घेरने की बुनियाद तैयार कर दी. विपक्ष के हमलों से सरकार के तेवर थोड़े ढीले हुए, तो सरकार महंगाई के मुद्दे पर बहस के लिए राजी हो ही गई. यह बहस नियम 184 और 167 के तहत होगी. अभी तक केंद्र सरकार महंगाई पर बहस कराने से बच रही थी.

इसकी एक वजह थी नियम 184 और नियम 167 में पहले बहस होती है, फिर वोटिंग. जिससे पता चल जाता है कि महंगाई के मुद्दे पर कौन सरकार के साथ है और कौन खिलाफ. लोकसभा में बुधवार को जहां सरकार के सामने महंगाई का सवाल होगा, वहीं राज्यसभा में मुंबई बम धमाकों पर उसे विपक्ष के तीखे-चुभते सवालों का सामना करना होगा.
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो देखने के लिए जाएं m.aajtak.in पर.

Advertisement
Advertisement