गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने समाजसेवी अन्ना हजारे से राज्य लोकायुक्त पद के लिए उपयुक्त उम्मीदवार ढूंढ़ने के लिए कहा है.
हजारे ने सोमवार को कहा था कि मुख्यमंत्री को चुनाव के दौरान किया गया वह वादा पूरा करना चाहिए जिसमें उन्होंने सत्ता में आने पर 100 दिन के अंदर लोकायुक्त नियुक्त करने की बात कही थी.
इसके एक दिन बाद पर्रिकर ने मंगलवार को पणजी में कहा, 'अन्ना हजारे को सही न्यायाधीश का नाम प्रस्तावित करना चाहिए जो इस पद को धारण के लिए इच्छुक हो.'
पर्रिकर ने मार्च में हुए विधानसभा चुनावों में शानदार जीत के बाद राज्य की सत्ता संभाली थी.
हजारे ने कहा था, 'पर्रिकर को अपना वादा पूरा करना चाहिए और जल्द से जल्द राज्य में लोकायुक्त नियुक्त करना चाहिए.'