scorecardresearch
 

आरुषि के तकिये से मिला ‘आंशिक पुरुष DNA’

आरुषि-हेमराज दोहरे हत्या मामले में गवाही देते हुये एक फोरेंसिक विशेषज्ञ ने एक अदालत को बताया कि आरुषि के कमरे से बरामद तकिये से ‘आंशिक पुरूष डीएनए’ का साक्ष्य मिला है.

Advertisement
X
आरुषि
आरुषि

Advertisement

आरुषि-हेमराज दोहरे हत्या मामले में गवाही देते हुये एक फोरेंसिक विशेषज्ञ ने अदालत को बताया कि आरुषि के कमरे से बरामद तकिये से ‘आंशिक पुरूष डीएनए’ का साक्ष्य मिला है.

केंद्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला के वरिष्ठ वैज्ञानिक बी पी महापात्रा ने अदालत को बताया कि तकिये पर आंशिक पुरूष डीएनए के अलावा, खून का धब्बा पाया गया है जो आरूषि से मिलता है.

उन्होंने कहा कि आरूषि के कमरे के दीवार और दरवाजे से मिले महिला डीएनए और खून के धब्बे आरूषि से मिलते हैं. सीबीआई ने मंगलवार को विशेष सुनवाई अदालत में 13 सबूत पेश किये.

महापात्रा ने अदालत से कहा कि हेमराज के कमरे से बरामद चादर पर खून के धब्बे उसके थे ‘लेकिन डीएनए नहीं बना था.’ सरकारी वकील आर के सैनी ने कहा कि हेमराज के बनियान, टी शर्ट, अंत:वस्त्र और कलाई घड़ी से खून के नमूने मिले हैं लेकिन डीएनए प्रोफाइल नहीं बना है. यह सुनवाई बुधवार को भी जारी रहेगी.

Advertisement
Advertisement