राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को मेट्रो ने यात्रियों के खूब पसीने बहाए. गुड़गांव रूट पर तकनीकी समस्या होने की वजह से तीन घंटे तक सेवा बाधित रही और विभिन्न स्टेशनों पर ट्रेन रूकी रही.
समय पर घर पहुंचने की आस लगाए रोज सफर करने वाले यात्री उस वक्त चौंक गए जब उन्हें मेट्रो स्टेशनों पर कहा गया कि ट्रेनें ओवर हेड इलेक्ट्रिफिकेशन (ओएचई) की वजह से असाधारण विलंब से चल रही हैं.
यात्रियों ने आरोप लगाया कि ओएचई लाइन पर शार्ट सर्किट हुऐ थे लेकिन मेट्रो अधिकारियों को इसकी जानकारी नहीं थी.
मेट्रो अधिकारियों ने बताया कि इस समस्या के कारण लाइन 2 पर केंद्रीय सचिवालय और हूडा सिटी सेंटर (गुड़गांव) के बीच सेवाएं बाधित रही. उन्होंने बताया कि इंजीनियर समस्या के निराकरण में लगे है.
दिल्ली मेट्रो के एक प्रवक्ता ने बताया कि केंद्रीय सचिवालय और हूडा सिटी सेंटर के बीच ओएचई की वजह से ट्रेन सेवा बाधित रही.
शाम के साढे सात बजे समस्या आने के बाद उद्योग भवन, केंद्रीय सचिवालय और पटेल चौक के बाहर हजारों यात्रियों को देखा गया.