scorecardresearch
 

पढ़ें पतंजलि योगपीठ आश्रम में कौन क्‍या हैं?

कृपालु जी महाराजएक स्वाधीनता सेनानी, 1932 में हरिद्वार के कनखल इलाके में कृपालु बाग आश्रम शुरू किया, जहां आज दिव्य योग मंदिर है.

Advertisement
X

Advertisement

कृपालु जी महाराज
एक स्वाधीनता सेनानी, 1932 में हरिद्वार के कनखल इलाके में कृपालु बाग आश्रम शुरू किया, जहां आज दिव्य योग मंदिर है.

बाबा शंकर देव
कृपालु महाराज के छात्र, रामदेव के गुरु. 2007 में रहस्यमय रूप से लापता. इसके बाद रामदेव ने आश्रम अपने हाथ में ले लिया.

स्वामी कर्मवीर, 58 वर्ष
दिव्य योग मंदिर ट्रस्ट के पूर्व उपाध्यक्ष थे. यह कहकर उनका साथ छोड़ा कि रामदेव योग का व्यापार कर रहे हैं. उनका महाराष्ट्र में आश्रम है.

रामदेव, 46 वर्ष
हरियाणा में युवा शिक्षक के रूप में कॅरियर शुरू किया. आज विश्व में योग, आयुर्वेद के प्रतीक हैं. भ्रष्टाचार के खिलाफ  अभियान छेड़ा.

आचार्य बालकृष्ण, 40 वर्ष
रामदेव का दाहिना हाथ माने जाते हैं. कर्मवीर ने उन्हें हरिद्वार की सड़कों पर घूमते हुए पाया. उन्होंने बालकृष्ण को रामदेव से मिलवाया.

यशदेव शास्त्री, 42 वर्ष
रामदेव के बहनोई हैं, दिव्य योग फार्मेसी बिजनेस और प्रिंटिंग प्रेस के इंचार्ज हैं. वे योग टीचर भी हैं.

Advertisement

जयदीप आर्य, 58 वर्ष
आयुर्वेदिक डॉक्टर योग शिक्षण केंद्र के इंचार्ज हैं.

बहन सुमन, 35 वर्ष
सुमन आश्रम की महिला इकाई की इंचार्ज हैं और उन्हें डॉक्टरेट की उपाधि मिली हुई है.

राम भरत, 32 वर्ष
रामदेव के भाई. दिव्य योग मंदिर और मेगा फूड पार्क (पतंजलि फूड और हर्बल पार्क) के इंचार्ज. योग बिजनेस से दूर.

स्वामी संपूर्णानंद, 58 वर्ष
पतंजलि योग पीठ के प्रवक्ता.

Advertisement
Advertisement