मध्य मुंबई में पारेल स्थित केईएम अस्पताल की दूसरी मंजिल से सोमवार को एक रोगी ने कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली.
पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान कांदीवली स्थित महात्मा फुले चाल के बलिराम भवल (30) के निवासी के रूप में की गई है. उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले उसे मलाड के एसके पाटिल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उसकी हालत खराब होने के बाद उसे केईएम अस्पताल भेज दिया गया.