बिहार के पटना जिले के जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह को बीती रात एक अज्ञात व्यक्ति ने मोबाइल से फोन कर जान से मारने की धमकी दी.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह को रात में फोन कर एक अज्ञात व्यक्ति ने जान से मारने की धमकी दी. इस संबंध में सिंह ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को सूचना दे दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
उन्होंने बताया कि 9097825782 मोबाइल नंबर से फोन करने वाले अज्ञात व्यक्ति ने जिलाधिकारी को अपना पता मुंगेर बताया. फोन करने वाले ने मीठापुर बस अड्डे पर बस मालिक रविकांत सिंह हत्याकांड मामले को बंद करने और कांड के आरोपी कुंदन सिंह को छोड़ने की चेतावनी दी. सूत्रों ने बताया कि रविकांत सिंह हत्याकांड को बंद नहीं करने पर उक्त व्यक्ति ने जिलाधिकारी को जान से मारने की धमकी दी.
राज्य में हाल के दिनों में मंत्रियों, विधायकों और सरकारीकर्मियों को फोन पर जान से मारने की धमकी देने और रंगदारी से जुड़े फोन आने के कई मामले सामने आये हैं.