इंटरनेट के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए गूगल इंटरनेट बस बिहार के नौ जिलों का भ्रमण करेगी.
गूगल इंटरनेट बस के आज पटना पहुंचने पर गूगल इंडिया के प्रबंध निदेशक पीयूष रंजन ने कहा कि उनकी कंपनी की यह इंटरनेट बस दक्षिण भारत, मध्यप्रदेश, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, गुजरात और उत्तरप्रदेश सहित कुल दस राज्य के 120 शहरों का भ्रमण कर चुकी है.
उन्होंने बताया कि गूगल इंटरनेट बस ने अपनी इस यात्रा के दौरान 56 लाख लोगों के जीवन का छुआ और इस बस के संपर्क में आकर करीब 16 लाख लोग पहली बार ऑनलाइन हुए.
रंजन ने बताया कि बिहार पहुंची गूगल इंटरनेट बस यहां 40 दिनों के अपने दौरे के दौरान पटना, गया, नालंदा, आरा, सारण, दरभंगा, भागलपुर, कटिहार, और पूर्णिया जिलों का भ्रमण करेगी.
उन्होंने बताया कि भारत में दस करोड़ लोग इंटरनेट और पचास करोड़ लोग मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं और इंटरनेट इस्तेमाल के मामले में भारत अमेरिका और चीन के बाद विश्व में तीसरे स्थान पर है.
रंजन ने कहा कि उनकी कंपनी गूगल इंटरनेट बस के जरिए इंटरनेट के बारे में लोगों के बीच जागरूकता पैदा करना चाहती है क्योंकि हमारा मानना है कि आम आदमी इंटरनेट पर उपलब्ध ज्ञान और सूचना की ताकत का उपयोग कर अपने ज्ञानवर्धन के साथ आर्थिक लाभ भी अर्जित कर सकेगा.