‘संघी आतंकवाद’ के कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के संबोधन और गणतंत्र दिवस के दिन श्रीनगर के लाल चौक पर भाजपा नेताओं को तिरंगा फहराने से रोकने का अप्रत्यक्ष जिक्र करते हुए आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि हमारे देश में देशभक्तों को ‘आतंकवादी’ करार दिया जा रहा है.
तीन दिनों के नव चेतना शिविर के अंतिम दिन आज सरसंघचालक ने कहा, ‘लाल चौक पर तिरंगा फहराने से रोकना अलगाववादियों के तुष्टीकरण की नीति है. जबकि देश में देशभक्तों को बिना किसी सबूत के आतंकवादी करार दिया जा रहा है.’
आरएसएस नेता ने कहा, ‘स्वतंत्रता के 63 वर्ष बाद, कश्मीर पर पाकिस्तान का अप्रासंगिक है.’ भागवत ने देश के माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में खराब होती कानून एवं व्यवस्था की स्थिति के केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया.