मध्य प्रदेश में पटवारी अपने पदस्थापना मुख्यालय में नहीं रहते जिससे आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. लिहाजा, सरकार आदेश जारी कर पटवारी का सप्ताह में एक दिन मुख्यालय में रहना सुनिश्चित करेगी.
विधानसभा में विधायक भैयालाल पटेल द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में राजस्व राज्यमंत्री करण सिंह वर्मा ने माना कि पटवारी को अपने हलका के भीतर नियत किसी एक गांव में सपरिवार रहने का प्रावधान है, मगर वे ऐसा नहीं करते हैं. वर्मा का कहना है कि आगामी समय में ऐसी व्यवस्था की जाएगी जिससे आम लोगों को पटवारी की गैर मौजूदगी को लेकर परेशानी न हो.
विधानसभाध्यक्ष ईश्वर दास रोहाणी के हस्तक्षेप पर वर्मा ने घोषणा की कि पटवारी को अपने हलका में एक नियत दिन मौजूद रहने का निर्देश दिया जाएगा और यह व्यवस्था पूरे प्रदेश में लागू की जाएगी.