नए रेल मंत्री पवन कुमार बंसल ने संकेत दिए हैं कि निकट भविष्य में रेल किराये में बढ़ोतरी की जा सकती है. गौरतलब है कि पूर्व संसदीय कार्यमंत्री पवन बंसल ने सोमवार को ही रेल मंत्रालय का कार्यभार संभाला है.
पवन बंसल ने कहा कि रेल यात्रियों की सुविधाओं में वृद्धि करने के लिए यात्री किराए बढ़ोतरी जरूरी है. हालांकि रेल मंत्री ने यात्रियों की सुरक्षा और सेवा को अपनी पहली प्राथमिकता बताई.
इससे पहले रेल राज्य मंत्री अधीर रंजन चौधरी ने भी यात्री किराये में बढ़ोतरी के संकेत दिए थे.
गौरतलब है कि 2012-13 के रेल बजट में पूर्व रेलमंत्री दिनेश त्रिवेदी ने यात्री किराए बढ़ोतरी की थी. परंतु तृणमूल कांग्रेस के दबाव के कारण उन्हें पद से इस्तीफा देना पड़ा था और मुकुल रॉय नए रेल मंत्री बनाए गए थे.
मुकुल रॉय ने रेल मंत्री बनने के बाद यात्री किराए में की गई बढ़ोतरी को वापस ले लिया था.