केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार ने कहा कि प्याज और सब्जी की कीमतों में तेजी से गिरावट आई है.
मथुरा पहुंचे पवार से जब प्याज की बढ़ी कीमत के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में प्याज और सब्जी की कीमतें घटी हैं.
उन्होंने कहा कि गेहूं, चावल और चीनी की कीमतें भारत में कम हैं.
पवार ने कहा कि चीनी का निर्यात जरूरी है क्योंकि चीनी की कीमत घटने से किसानों पर इसका बुरा प्रभाव पड़ेगा.