शिवसेना के कार्यकारी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने आरोप लगाया कि कृषि मंत्री तथा राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने डी बी रियल्टी के प्रबंध निदेशक शाहिद बलवा की काफी मदद की.
उद्धव ने आरोप लगाया कि विनोद गोयनका और पवार के रिश्ते जगजाहिर हैं. बलवा विमानन सेवा का परिचालन पवार के कारण ही कर पा रहा था. पवार के कारण ही बलवा को जमीन, होटल और बांद्रा में सरकारी कालोनी के विकास से जुड़ी परियोजनाएं प्राप्त हुई.
उन्होंने कहा कि प्रश्न यह नहीं है कि बलवा के विमान में किसने यात्रा की बल्कि प्रश्न यह है कि बलवा के साथ किसने यात्रा की.