लगता है यूपीए मे फूट पड़ गई है. पहले गठबंधन में सहयोगी तृणमूल कांग्रेस की मुखिया ममता बनर्जी कांग्रेस पर बरसी और अब बीएमसी चुनावों को लेकर शरद पवार ने भी कांग्रेस को अल्टीमेटम दे डाला है.
यूपीए में पड़ रही है दरार. एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने बीएमसी चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस को 24 घंटे का अल्टीमेटम दे डाला है. उन्होंने साफ कह दिया है कि या तो जल्दी फैसला करो नहीं तो गठजोड़ खत्म.
एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने कहा है कि कांग्रेस को कल तक सही तस्वीर देनी होगी नहीं तो गठजोड़ खत्म हो जाएगा.
बीएमसी के चुनाव 16 फरवरी से होने हैं और पिछले साल बीएमसी चुनावों के दौरान कांग्रेस ने सीटों के बंटवारे को लेकर काफी देर से फैसला किया था जिसके चलते एनसीपी को टिकट बंटवारे में काफी मुश्किल झेलनी पड़ी थी लेकिन इस बार एनसीपी ऐसा कोई जोखिम उठाने के मूड में नजर नहीं आ रही.
हालांकि कांग्रेस गठजोड़ को बनाए रखने की हिमायत कर रही है. कांग्रेस के संजय निरुपम ने कहा कि हमारे पास शिवसेना राज को उखाड़ने का बढि़या मौका है, इसका हमें ठीक तरीके से उपयोग करना चाहिए. एनसीपी की पूरी मांगे तो नहीं मानी जा सकती लेकिन कुछ ऐसा किया जाना चाहिए जिससे वो भी खुश रहें और हमें भी नुकसान ना हों.
तृणमूल से चल रही तनातनी में पार्टी की मुखिया ममता बनर्जी पहले ही कांग्रेस पर सीधा हमला बोल चुकी है. कांग्रेस ने भी ममता के बयान पर पलटवार किया था और अंजाम की परवाह ना करने की बात कही थी. लेकिन अब जिस तरह शरद पवार ने कांग्रेस पर आंखें तरेरी हैं.. उससे यूपीए में दरार के संकेत साफ नजर आने लगे हैं.