scorecardresearch
 

कड़ी सुरक्षा के बीच दरौंदा में हुआ शांतिपूर्ण तरीके से मतदान

बिहार के सीवान जिले में दरौंदा विधानसभा उपचुनाव के लिए सुबह आठ बजे शुरू हुआ मतदान कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण तरीके से खत्म हो गया है.

Advertisement
X

बिहार के सीवान जिले में दरौंदा विधानसभा उपचुनाव के लिए सुबह आठ बजे शुरू हुआ मतदान कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण तरीके से खत्म हो गया है.

Advertisement
चेहरा पहचानें, जीतें ईनाम. भाग लेने के लिए क्लिक करें

सत्तारुढ़ जदयू की विधायक जगमातो देवी के बीते जून में निधन के कारण रिक्त हुई दरौंदा सीट पर जदयू के अलावा राजद, कांग्रेस और भारतीय एकता दल के उम्मीदवार के अलावा पांच निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि दो लाख 34 हजार से अधिक मतदाताओं वाले इस विधानसभा क्षेत्र में 234 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए अर्धसैनिक बलों के अलावा भारी संख्या में बिहार सैन्य पुलिस के जवान तैनात किये गये हैं.

बाहुबलियों के प्रभाव वाले इस क्षेत्र में इस बार मुख्य मुकाबला जदयू की कविता कुमारी, राजद के परमेश्वर सिंह और कांग्रेस के कालिका शरण सिंह के बीच है.

Advertisement
Advertisement