खुद को तालिबान का वार्ताकार बताकर अफगान राष्ट्रपति हामिद करजई और नाटो अधिकारियों के साथ काम कर रहे एक व्यक्ति के फर्जी निकलने के खुलासे के बाद एक अमेरिकी सांसद ने अफगानिस्तान में युद्ध समाप्त करने की बात फिर से दोहराई है.
सांसद डेनिस कुसिनिच ने कहा, ‘‘अफगानिस्तान युद्ध दुनिया के एक ऐसे स्थान पर हो रहा है, जहां तथ्यों और बुद्धिमानी की कोई जगह नहीं है. यहां के चुनाव फर्जी हैं. हमारी सेना हटाने की समय सीमा भी झूठी है और हमें अब ऐसे फर्जी तालिबान नेता के सामने आने की घटना के बाद सबक लेना चाहिए जिसे नाटो तालिबान नेतृत्व और अफगानिस्तान की भ्रष्ट केन्द्रीय सरकार के बीच उच्च स्तरीय वार्ता में मुख्य वार्ताकार माना जा रहा था.’’ कुसिनिच ने आरोप लगाया कि इस बात के सबूत हैं कि काबुल में करजई का शासन दुनिया के सबसे भ्रष्ट शासनों में से एक है.
कुसिनिच ने कहा, ‘‘राष्ट्रपति करजई अपने पूंजीपति साथियों के साथ मिलकर शासन कर रहे हैं. वह अफगान जनता की रक्षा की बजाय अपने सहयोगियों की रक्षा कर रहे हैं. हमारे कर से उन्हें जो आर्थिक मदद की जा रही है वह करजई परिवार और उनके समर्थकों के खाते में जा रही है जिससे वे दुबई में मकान खरीद रहे हैं. ’’{mospagebreak}
उन्होंने कहा, ‘‘हम जानते हैं कि हमारा कर (डॉलर) संघर्ष में शामिल दोनों पक्षों को जा रहा है. हम जानते हैं कि हमारे ‘सहयोगी’ दुश्मन को हमारे सैनिकों पर हमला न करने के लिए धन देते हैं और हो सकता है वे हमारे सैनिकों पर हमला करने के लिए विद्रोहियों को घूस भी दे रहे हों. हम यह भी जानते हैं कि अमेरिकी कर का एक हिस्सा अफगान सरदारों के पास जा रहा है.’’
उन्होंने आरोप लगाया कि नाटो अधिकारी खुद को धोखे में रखने में कुशल हो गए हैं. हाल ही में एक नाटो अधिकारी ने दावा किया था कि अधिकतर पश्चिमी देशों के मुकाबले काबुल बच्चों के लिए सुरक्षित है.