कांग्रेस के महासचिव राहुल गांधी दो दिवसीय उड़ीसा प्रवास के दौरान बस्तर भी पहुंचे, जहां छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेताओं ने राज्य सरकार की शिकायत की तथा छत्तीगसढ़ आने का निमंत्रण दिया.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नंद कुमार पटेल ने यहां बताया कि राहुल गांधी दो दिवसीय उड़ीसा प्रवास के दौरान बस्तर जिले के मुख्यालय जगदलपुर पहुंचे तथा यहां संक्षिप्त प्रवास के दौरान प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने उनसे मुलाकात की. इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने राहुल को बस्तर समेत छत्तीसगढ़ में किसानों के हालात के बारे में जानकारी दी.
पटेल ने बताया कि राहुल को जानकारी दी गई कि राज्य के सबसे ज्यादा नक्सल प्रभावित बस्तर जिले और अन्य जिलों में राज्य सरकार किसानों के साथ छल कर रही है तथा उद्योगपतियों का साथ देकर आदिवासियों की जमीनें ली जा रही है.
यहां किसानों को उनकी जमीनों का उचित मुआवजा नहीं मिल रहा है तथा आदिवासियों की बेटियों को फर्जी मुठभेड़ों में मारा जा रहा है.
उन्होंने बताया कि इस दौरान कांग्रेस के नेताओं ने राहुल गांधी को उत्तर छत्तीसगढ़ सरगुजा क्षेत्र का दौरा करने का आग्रह किया, जहां से कांग्रेस का लगभग सफाया हो गया है. उन्होंने भरोसा जताया कि राहुल के इस क्षेत्र में दौरे से कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार होगा.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने बताया कि इस दौरान राहुल गांधी से किसानों की स्थिति, नक्सली समस्या, कानून व्यवस्था की स्थिति और राज्य में कांग्रेस की स्थिति पर भी चर्चा हुई.
पटेल ने बताया कि राहुल गांधी ने अगस्त महीने के अंतिम सप्ताह या सितंबर महीने के प्रथम सप्ताह में छत्तीगसढ़ दौरा कर सकते है.