मुंबई सीरियल ब्लास्ट को लेकर शिवसेना सुप्रीमो बाला साहेब ठाकरे ने सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में लोग सरकार पर भरोसा करना छोड़ दें और खुद ही अपनी हिफाजत करें.
उन्होंने कहा मुंबई एक बार फिर आतंकवादियों का निशाना बनी है, लेकिन सरकार के पास अलर्ट जारी करने के सिवा कोई भी हथियार नहीं था.
बाला साहेब ठाकरे ने रोष जताते हुए कहा कि लोग सरकार की नाकामी का खामियाजा भुगत रहे हैं.