इस देश की जनता राहुल गांधी को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहती है. यह कहना है केंद्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा का, वर्मा टाटा आडिटोरियम में राष्ट्रीय धातुकर्मी दिवस समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे थे.
बेनी प्रसाद वर्मा ने नितिन गडकरी पर भी निशाना साधा कि मीडिया अगर गडकरी को इसी तरह हाइलाइट करते रहें, कांग्रेस का रास्ता अपने आप साफ होता चला जाएगा. हम यह नहीं कहते कि अगले चुनाव में काग्रेस पूर्ण बहुमत में आएगी, लेकिन यूपीए-3 बनना निश्चित है. उन्होंने संवाददाताओं के सवाल पर कहा कि दस-दस बीस-बीस लोगों की पार्टी से कांग्रेस डरने वाली नहीं है. हम डंके की चोट पर यूपीए-3 भी बनाएंगे. हमारी लड़ाई भाजपा से है और वह पूरे देश में कमजोर है.
राबर्ट वाड्रा की संपत्ति से संबंधित प्रश्न पर कहा कि वे व्यवसायी हैं, हमारी पार्टी के नेता नहीं. यह और बात है कि उनके नाम से जो जमीन या संपत्ति थी वह एक से दूसरे हाथों से हस्तातरित होते हुई आईए लेकिन उन सबके दस्तावेज सार्वजनिक कर दिए गए हैं, कहीं कोई गड़बड़ी नहीं है.
अरविंद केजरीवाल के बारे में वर्मा ने कहा कि उनके पास मुद्दा क्या है. बेवजह मीडिया उन्हें इतना महत्व दे रहा है. उनका मानना है कि केजरीवाल जैसे लोग निगेटिव पॉलटिक्स कर रहे हैं जो देश को पीछे धकेलने का प्रयास है. जनता ऐसे लोगों को खूब पहचानती है. वह राजनीति में कभी सफल नहीं होंगे.