केन्द्रीय कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने शनिवार को कहा कि भारतीय संविधान में सभी को चुनाव लड़ने और लोक सभा में चुनकर आने की स्वतंत्रता है, इसमें इस्तीफा देना भी शामिल है. जो पार्टियां इस्तीफा देने की बात कर रही हैं उन्हें तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए.
जायसवाल ने कहा, ‘देश में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जैसे लोगों को बदनाम करने की साजिश हो रही है, जिसमें बड़े लोग लगे हुए हैं. इस साजिश में कुछ संवैधानिक एजेंसियां भी शामिल हैं. पत्रकारों द्वारा संवैधानिक एजेंसियों के बारे में पूछने पर जायसवाल ने कहा, ‘आपलोग अच्छी तरह जानते हैं.’
श्रीप्रकाश जायसवाल कानपुर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बोल रहे थे. पत्रकारों ने जब उनसे पूछा कि कांग्रेस की इस विपत्ति के समय कांग्रेस महामंत्री राहुल गांधी को बड़ी जिम्मेदारी निभानी चाहिए, इस पर उन्होंने कहा, ‘हम सब चाहते हैं कि राहुल गांधी बड़ी जिम्मेदारी निभाएं और वे शांत होकर अपना काम भी कर रहे हैं.’
उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को बदनाम करने की जो लोग साजिश कर रहे हैं उनको यह सोचना चाहिए कि देश में उनके नाम की ईमानदारी की दुहाई दी जाती है क्योंकि उनके बराबर का कोई ईमानदार व्यक्ति नहीं है.
उन्होंने कहा कि जो लाखों करोड़ों रुपए के कोयला घोटाले की बात कही जा रही है वह किस आधार पर कही जा रही है ये समझ के बाहर है. जो लोग संसद का कामकाज नहीं चलने देना चाहते वो अपनी राजनीति चमकाने की कोशिश में लगे हैं, जबकि उनको चाहिए कि वे संसद में बहस होने दें और बहस में जो निकलकर आएगा उस आधार पर आगे की कार्रवाई होगी.