scorecardresearch
 

'मानवीयता से काम करें चिकित्सा क्षेत्र के लोग'

चिकित्सा क्षेत्र में भारत की वैश्विक साख को बरकरार रखे जाने की अपील करते हुए मध्यप्रदेश के राज्यपाल रामनरेश यादव ने रविवार को कहा कि इस क्षेत्र के लोगों को व्यवसायिकता के बजाय मानवीयता से काम करना चाहिये.

Advertisement
X
मध्यप्रदेश
मध्यप्रदेश

Advertisement

चिकित्सा क्षेत्र में भारत की वैश्विक साख को बरकरार रखे जाने की अपील करते हुए मध्यप्रदेश के राज्यपाल रामनरेश यादव ने रविवार को कहा कि इस क्षेत्र के लोगों को व्यवसायिकता के बजाय मानवीयता से काम करना चाहिये.

यादव ने शहर के नजदीक एक निजी मेडिकल कॉलेज के वाषिर्कोत्सव को संबोधित करते हुए कहा, ‘चिकित्सा क्षेत्र के लोगों को व्यवसायिकता के बजाय मानवीयता से जनसेवा करनी चाहिये. उन्हें ऐसे प्रयास करने चाहिये, जिनसे इस क्षेत्र में भारत को मिले वैश्विक सम्मान को कायम रखा जा सके.’ राज्यपाल ने देश में चिकित्सा क्षेत्र के विकास की तारीफ करते हुए कहा कि इसी तरक्की के चलते दुनिया के बड़े मुल्कों के नागरिक भी इलाज के लिये बड़ी संख्या में भारत पहुंचते हैं.

उन्होंने जोर देकर कहा कि मध्यप्रदेश में उच्च शिक्षा, खासकर चिकित्सा शिक्षा के विकास के लिये सबको मिलकर प्रयास करने चाहिये और स्वास्थ्य सुविधाओं का गांवों तक तेजी से विस्तार होना चाहिये.

Advertisement
Advertisement