सात जुलाई चॉकलेट डे पर
यदि अपने दोस्त, रिश्तेदार या किसी प्रियजन को तोहफा देने को लेकर असमंजस में हैं और तय नहीं कर पा रहे हैं कि तोहफे में ऐसी क्या चीज दें कि उसे पसंद आए और अच्छी भी लगे तो बिना झिझक चॉकलेट खरीद लीजिए और इस मीठे से उपहार के साथ अपने रिश्ते में मिठास भर लीजिए.
पहले चॉकलेट को भले ही बच्चों की पसंद माना जाता रहा हो आजकल इसे तोहफे रूप में देने का प्रचलन काफी बढ़ गया है और लोग इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं. यह एक ऐसा उपहार है जो हर आयु वर्ग के लोगों को भाता है. चॉकलेट हर किसी को अच्छी लगती है इसलिए इसे खरीदते वक्त व्यक्ति विशेष की पसंद के बारे में ज्यादा सोचना भी नहीं पड़ता.
आनंद ब्रदर गिफ्ट शॉप के आनंद ने बताया कि तोहफों में आजकल चॉकलेट को काफी पसंद किया जा रहा है. जन्मदिन, शादी की सालगिरह हो या गर्लफ्रेंड को तोहफा देना हो, चॉकलेट लोगों की पहली पसंद में शुमार है.
दरअसल इसे लेते वक्त लोगों को ज्यादा सोचना नहीं पड़ता. उपहार के तौर पर कोई और चीज लेते समय सामने वाले की पसंद का ध्यान रखना पड़ता है सोचना पड़ता है कि यह देने वाले को पसंद आएगा या नहीं पर चॉकलेट खरीदते वक्त यह डर नहीं रहता.
उन्होंने कहा कि कई बार लोग कोई तोहफा तो खरीदते ही हैं, उसके साथ चॉकलेट भी जरूर लेते हैं.
सुरभि गिफ्ट शॉप के सतीश ने कहा कि जब से बड़े बड़े ब्रांड ने चॉकलेट का विज्ञापन शुरु किया है तब से तोहफे के रूप में इसे देने का चलन काफी बढ़ गया है. कुछ लोग तो आजकल दीपावली या अन्य त्योहारों पर भी पारंपरिक मिठाई के बजाय इसे देना पसंद करते हैं.
हालांकि यह चलन बड़े शहरों और उच्च वर्ग में ही अधिक देखने को मिलता है. उन्होंने कहा कि चॉकलेट बच्चों के साथ ही बुजुर्गों को भी काफी पसंद आती है. वास्तव में चॉकलेट संबंधों में मिठास का प्रतीक है. इसीलिए लोग इसे प्रियजनों को तोहफे में देना पसंद करते हैं और विशेष अवसरों जैसे वेलेंटाइन डे आदि पर युवा इसे अपने साथी के लिए जरूर खरीदते हैं.
इंजीनियरिंग के छात्र ईशान ने बताया कि चॉकलेट को तोहफे के रूप में खरीदने पर इसे नकारे जाने की चिंता बिल्कुल नहीं रहती, इसलिए यदि कभी जल्दबाजी में तोहफा खरीदना हो या तोहफा चुनने का समय न हो तो वह बेझिझक चॉकलेट खरीद लेते हैं.
उल्लेखनीय है कि तोहफे में देने के लिए चॉकलेट कई आकारों में आती है, जैसे ईस्टर के लिए अंडे के आकार की, वेलेंटाइन डे पर दिल के आकार की और त्यौहारों आदि पर मौके के अनुसार रैपर वाली सुंदर तरीके से पैक की हुई चॉकलेट मिलती है.