डॉलर के मुकाबले रुपया में मजबूती के रुख के बीच पेट्रोलियम उत्पादों का खुदरा कारोबार करने वाली प्रमुख सरकारी कंपनी ने पेट्रोल के दाम में 56 पैसे प्रति लीटर की कटौती की. नयी कीमतें सोमवार रात 12 बजे से प्रभावी होंगी.
दिल्ली में इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल के दाम को घटकर 67.90 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है. यह फिलहाल 68.46 रुपये प्रति लीटर था.
भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन द्वारा भी इसी अनुरूप पेट्रोल की कीमतें घटाए जाने की परंपरा रही है. हालांकि, इनके पंपों पर कीमतों में इंडियन ऑयल की तुलना में एक या दो पैसे प्रति लीटर का अंतर हो सकता है.
इंडियन ऑयल ने यहां जारी एक बयान में कहा, ‘पेट्रोल की कीमत 56 पैसे प्रति लीटर घटाने का निर्णय किया गया है, जिसमें दिल्ली में राज्य कर शामिल नहीं हैं. नयी कीमत नौ अक्टूबर से प्रभावी होगी.’
मुंबई में पेट्रोल 71 पैसे घटाकर 74.43 रुपये प्रति लीटर और कोलकाता में कीमत 70 पैसे घटाकर 75.44 रुपये प्रति लीटर किया जाएगा. वहीं चेन्नई में कीमत 71.48 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी जो अभी 72.19 रुपये प्रति लीटर है.
उल्लेखनीय है कि सरकार ने जून, 2010 में पेट्रोल को मूल्य निर्धारण से मुक्त कर दिया था जिससे तेल कंपनियों को लागत के मुताबिक कीमत तय करने की छूट मिल गई. इससे पहले पेट्रोल की कीमत 24 जून को 70 पैसे प्रति लीटर बढ़ाई गई थी.
इंडियन ऑयल के एक अधिकारी ने कहा, ‘इस समय, डॉलर के मुकाबले रुपया में मजबूती का रुख है. हालांकि, वैश्विक बाजार में कीमतों में तेजी का रुख बना हुआ है. उन्होंने कहा कि मूल्य निर्धारण की स्वतंत्रता के बावजूद लागत के मुताबिक पेट्रोल के दाम नहीं बढ़ाए गए हैं.
बाजार की स्थितियों के मुताबिक खुदरा बिक्री मूल्य बढ़ाने की असमर्थता के चलते आईओसी, बीपीसीएल और एचपीसीएल को इस वर्ष अप्रैल-सितंबर की छमाही में 2,600 करोड़ रुपये की संभावित आय का घाटा उठाना पड़ा.