कमरतोड़ महंगाई से त्रस्त आम जनता को मामूली राहत मिलती नजर आ रही है. पेट्रोल की कीमत में 78 पैसे प्रति लीटर की कमी हो गई है.
बदली हुई दरें आधी रात से लागू होंगी. एक महीने में दूसरी बार पेट्राल के दाम में कमी की गई है.
तेल कंपनियों की बैठक में पेट्रोल की कीमतों पर फैसला किया गया. गौरतलब है कि 16 नवंबर को भी पेट्रोल की कीमत में 2 रुपए 22 पैसे की कमी की गई थी. माना जा रहा है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल की कीमतों में आई कमी के चलते तेल कंपनियों ने कीमतें घटाई हैं.