scorecardresearch
 

पेट्रोल पर वैट घटा सकती हैं शीला दीक्षित

दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने शुक्रवार को कहा कि सोमवार तक पेट्रोल पर मूल्य वर्धित कर (वैट) घटाया जा सकता है. इससे पेट्रोल की कीमत राजधानी में कम हो सकती है.

Advertisement
X

Advertisement

दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने शुक्रवार को कहा कि सोमवार तक पेट्रोल पर मूल्य वर्धित कर (वैट) घटाया जा सकता है. इससे पेट्रोल की कीमत राजधानी में कम हो सकती है. दीक्षित ने संवाददाताओं से कहा, 'पिछली बार जब पेट्रोल की कीमत बढ़ी थी, तो हमने इस पर वैट घटाया था. हम ऐसा ही इस बार भी सोच रहे हैं और सोमवार को इस बारे में आपको बताएंगे.'

तेल कम्पनियों ने बुधवार को प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत 7.54 रुपये बढ़ा दी. इससे दिल्ली में पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 73.18 रुपये हो गई. पहले यह 65.64 रुपये प्रति लीटर थी.

Advertisement
Advertisement