scorecardresearch
 

2 रुपये कम हो सकते हैं पेट्रोल के दाम!

तमाम विरोध प्रदर्शनों और वैश्विक ईंधन कीमतों में आई कमी के बाद पेट्रोल कंपनियों ने पेट्रोल के दाम में 2 रुपये तक की कमी करने का मन बनाया है.

Advertisement
X
पेट्रोल पंप
पेट्रोल पंप

तमाम विरोध प्रदर्शनों और वैश्विक ईंधन कीमतों में आई कमी के बाद पेट्रोल कंपनियों ने पेट्रोल के दाम में 2 रुपये तक की कमी करने का मन बनाया है.

Advertisement

सूत्रों से मिली खबर के अनुसार गुरुवार को सरकारी तेल कंपनियां पेट्रोल की कीमत 2 रुपये तक कम करेंगी. सरकार से पेट्रोल की कीमतों को डिकंट्रोल किए जाने के बाद से यह पहला मौका है जब पेट्रोल की कीमतें कम होंगी.

वैसे इसके राजनीतिक मायने भी निकाले जा रहे हैं. संसद का शीतकालीन सत्र 22 नवंबर से शुरू होने वाला है और बढ़ी पेट्रोल की कीमतें विपक्षी पार्टियों के मुख्‍य एजेंडे में है. इस कमी के बाद सरकार कम से कम इस मुद्दे पर विपक्ष को जवाब दे पाएगी.

उल्‍लेखनीय है कि पिछले 3 नवंबर को पेट्रोल के दामों में 1.80 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी.

Advertisement
Advertisement