सरकार ने पेट्रोल पंप डीलरों का कमीशन बढ़ाने का फैसला किया है. इसकी वजह से पेट्रोल के दाम 30 पैसे प्रति लीटर तथा डीजल के दाम 18 पैसे प्रति लीटर बढेंगे.
गौरतलब है कि तेल कंपनियों से कमीशन बढ़ाने की मांग को लेकर कई शहरों के पेट्रोल पंप पिछले दिनों केवल एक शिफ्ट में खुले थे. यह बढ़ोत्तरी पेट्रोल पंप डीलरों के कमीशन बढ़ाए जाने से उत्पन्न घाटे को पाटने के लिए की जा रही है.
उल्लेखनीय है कि सरकार ने जून, 2010 में पेट्रोल को मूल्य निर्धारण से मुक्त कर दिया था जिससे तेल कंपनियों को लागत के मुताबिक कीमत तय करने की छूट मिल गई. इससे पहले कंपनियों ने 8 अक्टूबर को पेट्रोल के दामों में 56 पैसे प्रति लीटर की कटौती की थी.