scorecardresearch
 

आज आधी रात से 2 रुपये 96 पैसे बढ़ जाएंगे पेट्रोल के दाम

भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन (बीपीसीएल) ने मंगलवार को पेट्रोल के दाम 2.96 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिए. मूल्य वृद्धि आज मध्यरात्रि से लागू हो जाएगी.

Advertisement
X

Advertisement

भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन (बीपीसीएल) ने मंगलवार को पेट्रोल के दाम 2.96 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिए. मूल्य वृद्धि आज मध्यरात्रि से लागू हो जाएगी.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें 90 डालर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंचने के बाद पेट्रोलियम मंत्रालय ने आज तीनों कंपनियों को पेट्रोल की कीमतें बढ़ाने की अनुमति दे दी.

सूत्रों ने कहा कि बीपीसीएल ने कीमत बढ़ाने की पहल की और दिल्ली में इसके पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल की कीमत 2.96 रुपये बढ़कर 55.87 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी. इंडियन आयल और हिंदुस्तान पेट्रोलियम बुधवार को कीमत बढ़ाने की घोषणा करेंगे.

आयात लागत से कम दाम पर पेट्रोल बेचने से तीनों कंपनियों को प्रति लीटर 4.17 रुपये का नुकसान हो रहा है.

सूत्रों ने कहा कि डीजल की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी की अध्यक्षता वाले मंत्रियों के अधिकार प्राप्त समूह के एजेंडे में है. समूह की 22 दिसंबर को होने वाली बैठक में इस पर निर्णय हो सकता है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि कंपनियों को आयात लागत से कम पर डीजल की बिक्री करने से प्रति लीटर 5.40 रुपये का नुकसान हो रहा है.{mospagebreak}

भले ही सरकार ने जून में पेट्रोल कीमत निर्धारण को नियंत्रण मुक्त कर दिया है, सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियां कीमत बढ़ाने या घटाने से पहले पेट्रोलियम मंत्रालय से सलाह करती हैं.

इससे पहले इन कंपनियों ने 9 नवंबर को पेट्रोल की कीमतों में 0.32 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी जिससे दिल्ली में कीमतें 52.91 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई थीं. आज की गई मूल्य वृद्धि के साथ पेट्रोल की कीमतंे नियंत्रण मुक्त करने के बाद अब तक इसमें 4.44 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की जा चुकी है.

इस दौरान कच्चे तेल के दाम 73. 74 डालर प्रति बैरल से बढकर 90 डालर प्रति बैरल तक पहुंच चुके हैं.

Advertisement
Advertisement