अगले साल विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए राज्य की कांग्रेस सरकार ने सोमवार को पेट्रोल की कीमत घटा दी, लेकिन सीएनजी को महंगा कर दिया. पेट्रोल का मूल्य बढ़ी हुई कीमत 73.18 रुपये प्रति लीटर से 1.26 रुपये प्रति लीटर घटा दिया गया. अब दिल्ली में पेट्रोल 71.82 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.
राज्य की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने 2012-13 के लिए बजट पेश करते हुए कहा, "दिल्ली में अभी पेट्रोल की कीमत सभी महानगरों में सबसे कम और पड़ोसी राज्य हरियाणा तथा उत्तर प्रदेश से भी कम है." सरकार ने हालांकि सीएनजी की कीमत बढ़ा दी.
दीक्षित ने कहा, "मैं परिवहन क्षेत्र में उपयोग होने वाले सीएनजी पर पांच फीसदी शुल्क लगाने का प्रस्ताव करती हूं। यह बताना प्रासंगिक होगा कि पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश और हरियाणा सीएनजी पर 12.5 फीसदी तथा पांच फीसदी शुल्क लगा रहे हैं.
दिल्ली के बजट का आकार 33,436 करोड़ रुपये रखा गया है, जो पिछले साल 27,067 करोड़ रुपये था.