scorecardresearch
 

फिलीपीन में तूफान एवं बाढ़ से 440 मरे, 200 लापता

फिलीपीन के दक्षिणी हिस्से में भयंकर तूफान और बाढ़ की वजह से कम से कम 440 लोग मारे गए हैं और 200 लापता हैं. दक्षिण हिस्से में नदियां उफान पर हैं तथा शहर जलमग्न हो गए हैं.

Advertisement
X
फिलीपीन में तूफान
फिलीपीन में तूफान

Advertisement

फिलीपीन के दक्षिणी हिस्से में भयंकर तूफान और बाढ़ की वजह से कम से कम 440 लोग मारे गए हैं और 200 लापता हैं. दक्षिण हिस्से में नदियां उफान पर हैं तथा शहर जलमग्न हो गए हैं. बिजली गुल होने के कारण शहर अंधेरे में डूब गए हैं.

तूफान और बाढ़ से प्रभावित मिंडानाओ द्वीप पर राहत एवं बचाव कार्य के लिए 20,000 सैनिकों को लगाया गया है. फिलीपीन रेडक्रॉस की महासचिव ग्वेन पांग ने बताया कि नवीनतम आंकड़ा अंतिम संस्कार के लिए लाए गए शवों की संख्या के आधार पर है. उन्होंने बताया कि कैगयान डि ओरो में 215 और समीप के इलिगान शहरों में 144 लोग मारे गए. अन्य दूसरे दक्षिणी और मध्य प्रांतों में मारे गए.

मिनडानव क्षेत्र में शुक्रवार को जब रात में लोग सो रहे थे तब उफनती नदियों से पानी लोगों के घरों में घुस गया. पिछले 12 घंटे के बारिश से पर्वतीय ढलानों से पानी का ज्वार आ गया है.
पांग ने बताया कि अंतिम संस्कार के लिए लाए गए शव पर किसी ने दावा नहीं किया जो इस बात का संकेत है कि कई परिवार पूरी तरह मिट गये. बड़ी संख्या में लोगों के लापता होने की भी खबर है.

Advertisement
Advertisement