scorecardresearch
 

प्यार के चक्कर में पड़ फोन बिल पहुंचा 1.5 लाख रुपये

एक 12 वर्षीय किशोर ने अपनी किशोरी प्रेमिका से एक महीने तक मीठी-मीठी बातें कर अपने पिता का मोबाइल बिल 1,50,000 रुपये पहुंचा दिया. एक महीने के प्यार की कीमत जानने के बाद पुत्र ने अब फेसबुक से चैट करना शुरू कर दिया है.

Advertisement
X
Talking on Phone
Talking on Phone

एक 12 वर्षीय किशोर ने अपनी किशोरी प्रेमिका से एक महीने तक मीठी-मीठी बातें कर अपने पिता का मोबाइल बिल 1,50,000 रुपये पहुंचा दिया. एक महीने के प्यार की कीमत जानने के बाद पुत्र ने अब फेसबुक से चैट करना शुरू कर दिया है.

Advertisement

ऑस्कर रुशेन अपनी 13 वर्षीय प्रेमिका से बातें करने के लिए अपने पिता के मोबाइल फोन का इस्तेमाल करता था. खबरों के मुताबिक उसके तलाकशुदा पिता 65 वर्षीय डेनिस रुशेन ने टेलीफोन कम्पनी को लालची बताया और कहा कि जब 10.50 पाउंड प्रति महीने का कांट्रैक्ट अचानक सैकड़ों पाउंड प्रति सप्ताह तक पहुंच गया तो कम्पनी को उसे सूचित करना चाहिए था.

डेनिस ने कहा, 'जब मैंने इतना भारी भड़कम बिल देखा, तो मुझे लगा कि कोई त्रुटि हो गई होगी. बिल से पता चला कि किसी किसी दिन कई बार कॉल हुए हैं और एक-एक कॉल दो-दो घंटे तक की है.'

उसके पुत्र की मुलाकात किशोरी से एक यूथ क्लब में मार्च के शुरू में हुई थी. दोनों के घर के बीच काफी दूरी थी, इसलिए वे आसानी से मिल नहीं सकते थे. इसलिए दोनों ने फोन पर बात करना शुरू कर दिया.

Advertisement

एक महीने के प्यार की कीमत को जानने के बाद पुत्र ने अब फेसबुक से चैट करना शुरू कर दिया है और पिता टेलीफोन कम्पनी से लड़ने में व्यस्त हैं.

Advertisement
Advertisement