मुंबई के मुलुंड में एक बुज़ुर्ग फोटोग्राफर को 2 नाबालिग लड़कियों की अश्लील सीडी बनाने और उनका शारीरिक शोषण करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक उसके घर से कई दूसरी लड़कियों की भी अश्लील सीडी बमरामद हुई हैं.
74 साल के नरसी कतिरा को देखकर कोई नहीं सोच सकता कि इन पर दो नाबालिग लड़कियों ने उनका शारीरिक शोषण करने और अश्लील सीडी बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है. नरसी कतिरा पेशे से फोटोग्राफर हैं.
नरसी के मुताबिक जिन लड़कियों ने इन पर इल्जाम लगाए हैं वो खुद इन्हें पैंसो के लिए ब्लेक मेल कर रही थीं. जब ये पचास हजार रूपए देने को तैयार नहीं हुए तो उन्होंने इनके खिलाफ मामला दर्ज करा दिया.
नरसी के मुताबिक इल्ज़ाम लगाने वाली लड़कियां इनकी दोस्त हैं. जो फोटोग्राफी सीखने इनके पास आती थीं. पीड़ित लड़कियों के मुताबिक पुलिस कतिरा के ख़िलाफ रिपोर्ट दर्ज करने में आनाकानी कर रही थीं. जब पड़ोसियों ने भी आवाज उठाई तब पुलिस हरकत में आई.
पुलिस ने कतीरा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. 74 साल के नरसी के घर से कई अश्लील सीडी औऱ वीडियो टेप भी बरामद किए हैं.