कभी डाकिए के रूप में काम करने वाले कबूतर गणित में भी बड़े माहिर होते हैं. संख्याओं को समझने में वे बंदरों जितने ही समझदार होते हैं.
न्यूजीलैंड की ओटागो यूनिवर्सिटी के मनोवैज्ञानिकों ने अपने अध्ययन में पाया कि कबूतरों में शानदार गणितीय क्षमता होती है और वे नंबर जैसी चीजों तथा क्रम व्यवस्था को बेहतर ढंग से समझ सकते हैं.
यह चौंकाने वाला है, क्योंकि अब तक यही पता था कि यह खासियत केवल बंदरों में होती है.
पिछले अध्ययनों में पता चला था कि पशु-पक्षियों, मधुमक्खी से लेकर चिम्पांजी तक खाद्य वस्तुओं के जरिए प्रोत्साहित किए जाने के साथ प्रशिक्षण पाने पर गिनती सीख सकते हैं.
नए अध्ययन के परिणाम साइंस पत्रिका में छपे हैं. अनुसंधानकर्ता कबूतरों को गणित के बारे में संक्षिप्त नियम समझाने में भी सफल हो गए.