उत्तर प्रदेश पुलिस ने कांग्रेस नेता और केंद्रीय मंत्री सचिन पायलट को रविवार को उस वक्त गिरफ्तार कर लिया, जब वे भट्टा पारसौल गांव में हाल ही में हिंसा में घायल हुए किसानों के परिवारों से मिलने जा रहे थे.
केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री पायलट करीब 100 समर्थकों के साथ पहले डासना जेल में बंद भट्टा पारसौल गांव के किसानों से मिलने गये, जिन्होंने भूमि अधिग्रहण के लिए अधिक मुआवजे की मांग के लिए हाल ही में आंदोलन शुरू किया था. डासना जेल से 34 वर्षीय पायलट जब भट्टा-पारसौल गांव जा रहे थे, तो पुलिस ने उन्हें राष्ट्रीय राजमार्ग 24 पर गिरफ्तार कर लिया.
पायलट ने कहा कि उन्होंने कोई कानून नहीं तोड़ा और उन्होंने भट्टा-पारसौल की घटना में न्यायिक जांच की मांग की थी. गत सात मई को इन गांवों में हिंसा में दो पुलिसकर्मियों समेत चार लोगों की मौत हो गयी.
उन्होंने कहा, ‘‘हम पूरे मामले में न्यायिक जांच चाहते हैं. मैं ग्रामीणों के परिवारों से मिलने और सांत्वना देने भट्टा-पारसौल जा रहा था. मैं कोई कानून नहीं तोड़ रहा था और मेरी गिरफ्तारी नाजायज है.’’ उत्तर प्रदेश पुलिस पायलट और उनके समर्थकों को पुलिस लाइन्स ले गयी.
इससे पहले प्रदेश पुलिस ने 11 मई की रात को कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी को गिरफ्तार किया था. वे पुलिस को धता बताकर किसानों के प्रति समर्थन जताने गांव पहुंच गये थे.