नौसेना की एरोबेटिक (हवा में करतब दिखाने वाली) टीम का एक विमान आज यहां एक एयर शो के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. पुलिस ने कहा है कि इसमें पायलट की मौत हो गई है, जबकि जमीन पर चार अन्य लोग घायल हो गये.
एयर शो के दौरान नौसेना का एचजेटी- 32 ट्रेनर विमान एक तीन मंजिला इमारत के ऊपर जा गिरा. इमारत में मौजूद 4 लोगों के घायल होने की सूचना है. विमान के मलबे को निकालने का काम जारी है.
हैदराबाद के पुलिस आयुक्त एके खान ने बताया कि किरण एमके 2 विमान एक इमारत से टकराने पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह विमान ‘सागर पवन’ एरोबेटिक टीम का हिस्सा था और यह एक प्रदर्शनी में भाग ले रहा था.
उन्होंने बताया कि हादसे में पायलट की मौत हो गई है. अब तक एक इमारत को नुकसान पहुंचा है. हालांकि, हमें इस बात का पता लगाना है कि इस इमारत के अंदर कितने लोग थे..चार लोग घायल हैं. खान ने बताया कि घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि दुर्घटना की वजह का पता लगाया जा रहा है.