गुलाबी रंग का एक नायाब हीरा सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए जिनेवा में 4.6 करोड़ डॉलर में बिका. यह हीरा रत्नों के एक जानेमाने व्यापारी ने खरीदा है.
‘फैंसी इन्टेंस पिंक’ हीरा 24.78 कैरेट का है और इसे सॉदबी के जिनेवा स्थित स्टोर में मंगलवार को नीलाम किया गया. सॉदबी के मुताबिक, इस हीरे के पारखी, ब्रिटेन के मशहूर रत्न व्यापारी लॉरेंस ग्राफ हैं, जिन्होंने इसे अपने नायाब खजाने में शामिल कर लिया है.