scorecardresearch
 

मरम्‍मत के चलते मुंबई में पानी की किल्लत

मुंबई में आज पानी की काफी किल्लत है क्योंकि अपर वैतरणा पाईप लाईन में लीकेज दुरुस्त करने के लिए मरम्मत का काम किया जा रहा है. इस वजह से पूरी मुंबई में 50 फीसदी पानी की कटौती की जा रही है.

Advertisement
X

मुंबई में आज पानी की काफी किल्लत है क्योंकि अपर वैतरणा पाईप लाईन में लीकेज दुरुस्त करने के लिए मरम्मत का काम किया जा रहा है. इस वजह से पूरी मुंबई में 50 फीसदी पानी की कटौती की जा रही है.

Advertisement

कटौती के चलते मुंबई में पानी की परेशानी से लाखों लोगों को परेशानी होगी, लेकिन सबसे ज्यादा दिक्कत उन लोगों को होगी जो ऐसे इलाकों में रहते हैं, जहां पानी की सप्लाई पूरी तरह ठप हो जाएगी.

ये इलाके हैं:

विक्रोली पार्क साइड

भांडुप के कुछ इलाके: मानखुर्द मंडाला, कुर्ला कसाईवाड़ा, मालवानी, कुरार विलेज,

जोगेश्वरी के कुछ इलाके

कटौती के चलते मुंबई में शुक्रवार से ही लोग पानी जमा करते नजर आए. हालांकि कई इलाकों में लोगों की ये भी शिकायत है कि उन्हें पानी कटौती की कोई जानकारी ही नहीं है.

टैंकरों से भी पानी मंगवाना संभव नहीं है, क्योंकि टैंकर बीएमसी के स्टेशनों से ही पानी भरते हैं. जबकि प्राइवेट टैंकर सप्लाई पर मारा-मारी ज्यादा है. खासकर पानी कटौती के वक्त तो भारी भीड़ लगी रहेगी. जबकि बीएमसी की सबसे बड़ी चिंता ये है कि पाइप लाइन में मरम्मत का काम 24 घंटे के अंदर पूरा हो जाए, क्योंकि अगर पानी की कटौती रविवार को भी करनी पड़ी तो मुंबईवालों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है.

Advertisement
Advertisement